महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार एनकाउंटर में जिन दो नक्सलियों को ढेर किया गया है. उसमें एक कसानसुर दलम (दस्ते) के डिप्टी कमांडर दुर्गेश वट्टी थे. वट्टी जंबुलखेड़ा विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक थे, 2019 में हुए इस ब्लास्ट में गढ़चिरौली पुलिस के 15 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी छत्तीसगढ़ सीमा पर गोदलवाही चौकी के पास बोधिनटोला के पास तोड़फोड़ करने और पुलिस बलों पर घात लगाकर हमला करने के इरादे से डेरा डाले हुए है.
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे तक चली गोलीबारी खत्म होने के बाद वट्टी और एक अन्य पुरुष नक्सली के शव मौके से मिले. उनके पास से एक एके-47 और एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) भी बरामद की गई. एसपी ने कहा कि इलाके में आगे की तलाशी जारी है.
हाल ही में छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की शपथ से पहले नक्सली हमला हुआ था. नक्सलियों ने नारायणपुर आमदई खदान में आईडी ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में सीएएफ 9वीं बीएन बटालियन के जवान कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए थे. जबकि आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं. एसपी पुष्कर शर्मा ने हमले की पुष्टि की थी.
गढ़चिरौली जिला महाराष्ट्र राज्य के उत्तर-पूर्वी किनारे पर स्थित है और इसकी सीमा तेलंगाना और छत्तीसगढ़ से लगती है. गढ़चिरौली जिले में नक्सलवाद अत्यधिक प्रचलित है और इसे रेड कॉरिडोर के हिस्से के रूप में उजागर किया गया है, जिसका उपयोग भारत में उन क्षेत्रों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो नक्सलियों से त्रस्त हैं. इस जिले से अक्सर नक्सली हमले और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आती रहती है.
कमेंट