जयपुर: रवि फाउंडेशन व हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की ओर से राजधानी जयपुर में पहली बार एक अनूठी सवामणी का आयोजन किया गया. यह सवामणी महोत्सव लोगों के लिए नहीं बल्कि गौ माता के लिए आयोजित किया गया.
पिंजरापोल गौशाला स्थित सनराइज औषधी पार्क में आयोजित इस महोत्सव की खास बात यह रही कि गायों को उनकी पसंद की प्रसादी परोसी गई. इसमें प्रमुख रूप से खजूर, पंचमेवा, गुड़, मेथी, तिल, तिल की खली गायों के भोजन में शामिल की गई. रवि फाउंडेशन के अध्यक्ष पुलकित भारद्वाज ने बताया कि यह सभी खाद्य सामग्री गायों का सर्दी से बचाव तो करेंगी ही उनके स्वास्थ्य को भी अच्छा रखेंगी. इसी मकसद से सवामणी का यह आयोजन किया गया. इसके साथ ही गायों को चूरमा-दाल, बाटी भी खिलाया गया. इस महोत्सव के तहत दो हजार गायों के लिए इक्कीस सवाणियां एक साथ की गई. इसमें करीब एक हजार सौ किलो खाद्य सामग्री शामिल की गई. कार्यक्रम में शहर की कई संस्थाओं ने सहयोग किया.
कार्यक्रम के सह संयोजक हैनिमैन चेरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि सर्वप्रथम गायों के चरण धोए गए. पंडित दिनेश मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ गायों का पूजन कराया. महोत्सव में शामिल गौ भक्तों ने गौ माताओं को प्रसादी परोसी. उन्हें चूरमा, दाल, बाटी भी खिलाया गया. प्रसादी के बाद गायों की पाचन क्रिया का ध्यान रखते हुए उन्हें खजूर की गुठलियों से निर्मित पौष्टिक वैदिक कॉफी भी पिलाई गई. प्रसादी करने के बाद गाय के गोबर के वैदिक दीयों से महाआरती की गई.
रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश पंचारिया ने बताया कि गायों के थान को गुब्बारों से सजाया गया. उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर सनातन संस्कृति रक्षक संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष पराशर, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया, रवि फाउंडेशन की महासचिव मोनिका गुप्ता, सह सचिव पंकज गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश कुलवाल, प्रवक्ता गीता झालानी व चंद्रमोहन झालानी सहित सकड़ों लोगों ने गायों को प्रसादी कराई. सवामणि महोत्सव में तुलसी दिवस भी मनाया गया. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को तुलसी का पौधा वितरित किया गया . साथ ही उनसे यह संकल्प लिया कि वे सनातन में इस तुलसी पौधे को न केवल लगातार संचित करेंगे. बल्कि नियमित रूप से इसका पूजन कर प्रतिदिन एक दीपक अवश्य तुलसी के निमित्त संध्या में जरूर प्रज्वलित करेंगे. भारद्वाज ने बताया कि गौ माता की यह सवामणियां नए वर्ष के साथ ही अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 1 से 22 जनवरी तक लगातार की जाएंगी. शहर की सभी गौशालाओं में ये सवामणियां की जाएंगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट