चेन्नई: देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नेता विजयकांत का गुरुवार को 71 साल की उम्र में निधन हो गया. हाल ही में तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई थी कि सांस लेने में तकलीफ के कारण विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया था.
जानकारी के अनुसार, विजयकांत को 20 नवंबर को एमआईओटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, विजयकांत को निमोनिया की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। इसके बाद से ही वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। जिसके बाद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।
विजयकांत का असली नाम विजयराज था और अभिनय की दुनिया में काफी शोहरत पाने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने कई तमिल फिल्मों में अभिनय किया और कई फिल्मों का निर्देशन भी किया था. 2005 में उन्होंने देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) नाम से खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई. वे 2011 से 2016 तक तमिलनाडु में विपक्ष के नेता रहे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट