नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारत सरकार, असम सरकार और यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता समर्थक गुट के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को गृह मंत्रालय में एक त्रिस्तरीय शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ऐतिहासिक शांति समझौता से पहले राज्य में शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए असम सरकार, केंद्र सरकार और उल्फा के बीच कई दौर की बातचीत हुई.
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के अलावा उल्फा के 16 और सिविल सोसाइटी ऑर्गेनाइजेशन के 13 प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह पूरे पूर्वोत्तर विशेष रूप से असम के लिए शांति के इस नये युग की शुरुआत होने जा रही है. मैं आज उल्फा के सभी प्रतिनिधियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने जो भरोसा भारत सरकार, गृह मंत्रालय पर रखा है, आपके मांगे बिना ही सब कुछ पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से एक कार्यक्रम बनाया जाएगा. हम गृह मंत्रालय के तहत एक समिति बनाएंगे, जो असम सरकार के साथ इस समझौते को पूरा करने के लिए काम करेगी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट