जापान के इशिकावा में 1 जनवरी को आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. भूकंप की तीव्रता 7.6 थी. सोमवार को जापान में लगातार एक के बाद एक कुल 155 भूकंप के झटके आए थे. इन झटकों से हुए नुकसान का आकलन अभी भी किया जा रहा है. ‘द जापान टाइम्स’ के अनुसार, इससे अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इशिकावा में 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. 32,500 घरों में बिजली नहीं है. यहां एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है. जापान में भूकंप के बाद कई ट्रनों और उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भी अलर्ट जारी कर बताया है कि आने वाले दिनों में भूकंप के और भी तेज झटके आ सकते हैं. वहीं, जापान के राजा नारुहितो ने इशिकावा के भूकंप पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताते हुए नए वर्ष का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. आपको बात दें कि हर वर्ष जापान का शाही परिवार राजमहल की बालकनी में आकर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं देता है. यह रिवाज जापान में वर्षों से चला आ रहा है.
जापान के रक्षा मंत्री के अनुसार, मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए सेना के 1000 सैनिक तैनात किए गए हैं और 8 हजार से ज्यादा सैनिकों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. नुकसान का मुआयना करने के लिए सेना के 20 विमान काम पर लगाए गए हैं.
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि भूकंप में मरने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. जगह-जगह आग लगी है, लोग इमारतों के नीचे दबे हैं. समय कम है और ज्यादा लोगों की जान बचानी है.
इसके अलावा, भारतीय दूतावास ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है. सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म ‘एक्स’ पर दी गई जानकारी के अनुसार, कोई भी व्यक्ति यहां आकर मदद मांग सकता है. इससे पहले दूतावास ने ई-मेल आईडी और नंबर भी जारी किए थे. हेल्पलाइन नंबर को आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं. In Text ( + 81-80-3930-1715, + 81-70-1492-0049, + 81-80-3214-4734, + 81-80-6229-5382, + 81-80-3214-4722)
इसके साथ ही, जापान में भूंकप के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR आज भारत लौटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. RRR स्टार जूनियर NTR ने बताया कि वो कई दिनों से जापान में रुके हुए थे. भूकंप आने के कुछ घंटे पहले ही वो वहां से रवाना हुए थे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “आज जापान से घर वापस आया और भूकंप के झटकों की खबर से गहरा सदमा लगा है. पिछला पूरा हफ्ता वहां बिताया और इससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. जो लोग इससे बचने में कामयाब रहे हैं उनके लिए खुश हूं और जल्द रिकवरी की उम्मीद कर रहा हूं. मजबूत रहो, जापान.” बता दें कि 7.6 तीव्रता का भूकंप आने के चलते जारी की गई सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया गया था.
कमेंट