मालदीव सरकार ने रविवार को पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक पोस्ट करने वाले अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया. इस बीच लक्षद्वीप और मालदीव के बीच का मामला गर्माया हुआ है. अब तक फिल्म से लेकर क्रिकेट जगत तक और यहां तक कि बिजनेसमैन तक, कई सेलेब्स लक्षद्वीप को लेकर अपना सपोर्ट दिखा चुके हैं. इस लिस्ट में नया नाम अमिताभ बच्चन का शामिल हो गया है.
बिग बी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. ब्लॉग राइटिंग से लेकर इंस्टाग्राम और एक्स तक, अमिताभ बच्चन हर प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ जुड़े लगातार संपर्क में रहते हैं. तो वहीं अब उन्होंने हॉट टॉपिक मालदीव वर्सेस लक्षद्वीप के मामले पर अपनी राय रखी है.
अमिताभ ने एक्स पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का एक ट्वीट शेयर किया. जिसमें सहवाग ने भारत के कई सारी बीच की तस्वीरें शेयर कीं और मालदीव के कटाक्ष को आपदा में अवसर बताया. इस पोस्ट में सहवाग ने कहा कि भारतीय सरकार इस पूरे मामले से सबक लेते हुए भारत के टूरिज्म को बस थोड़े सुधार के साथ इकोनॉमी को जबरदस्त बढ़ावा दे सकती है.
बिग बी ने वीरेंद्र सहवाग की बातों पर सहमती जताते हुए कहा, “वीरू पाजी .. ये बहुत सही बात है और हमारी जमीन के हक में है .. हमारी अपनी चीजें सबसे अच्छी हैं .. मैं लक्षद्वीप और अंडमान गया हूं और वे आश्चर्यजनक रूप से सुंदर जगहें हैं .. हैरान करने वाले पानी के बीच और अंडरवाटर एक्सपीरियंस का अनुभव है बिल्कुल अविश्वसनीय है.. हम भारत हैं , हम आत्मनिर्भर हैं , हमारी आत्मनिर्भरता पे आंच मत डालिये. जय हिन्द.”
वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने भी इस मामले में टिप्पड़ी की है. पूनावाला ने लिखा, “हमारे देश में अकल्पनीय क्षमता वाले कई शानदार पर्यटन स्थल हैं; जिनका अभी तक पूरी तरह से पता नहीं लगाया गया है. क्या आप में से कोई भी सिर्फ मेरे द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से इस भारतीय पर्यटक स्वर्ग का अनुमान लगा सकता है?”
इसके अलावा एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने भी इस मामले में टिप्पड़ी करते हुए अपने एक्स हैंडल के माध्यम से पोस्ट कर लिखा, “मैं भारतीय पर्यटन की संभावनाओं को लेकर जुनूनी हूं. इसका उत्तर (1) बुनियादी ढांचा और (2) विपणन है. पीएम की हालिया यात्रा ने इन स्थलों पर प्रकाश डाला है. हमारे होटल ब्रांडों ने हमें बार-बार साबित किया है कि लग्जरीयुक्त सेवा कैसे दी जाती है. आइए एक विश्व स्तरीय पर्यटन अनुभव के लिए भारतीय आतिथ्य का सबसे अच्छा उपयोग करें.”
कमेंट