नई दिल्ली: पिछले साल दिसंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर चार फीसदी बढ़कर 2,86,390 इकाई रही. दिसंबर, 2022 में वाहन निर्माताओं ने कुल 2,75,352 यात्री वाहनों की आपूर्ति की थी.
वाहन निर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि दिसंबर में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार फीसदी बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर, 2022 में वाहन निर्माताओं ने 2,75,352 यात्री वाहनों की आपूर्ति की थी, लेकिन दिसंबर, 2023 में 2,86,390 वाहनों की आपूर्ति की गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 12,11,966 इकाई रही, जो दिसंबर, 2022 में 10,45,052 इकाई रही थी.
वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के मुताबिक दिसंबर, 2023 में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 50,537 इकाई रही, जबकि दिसंबर, 2022 में यह 38,693 इकाई रही थी.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट