ग्लोबल फायरपावर की हाल ही में मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग-2024 जारी की है. इस रैंकिंग में अमेरिकी सेना सबसे शक्तिशाली सेना बनकर उभरी है, जबकि रूस और चीन की सेना दूसरे और तीसरे नंबर पर है. इस सूची के आखिरी पायदान पर भूटान की सेना है. जबकि पाकिस्तान की सेना 9वें नंबर पर है.
बात अगर भारतीय सेना की करें तो अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथे नंबर पर भारतीय सेना है. यानि भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे शक्तिशाली सेना है. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर साउथ कोरिया, वहीं यूके छठे नंबर पर है. इतना ही नहीं इस लिस्ट में कई और भी बड़े देश भी शामिल हैं.
बता दें कि 145 देशों पर आधारित इस रिपोर्ट को तैयार करते समय सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधनों जैसे 60 से अधिक कारकों को ध्यान में रखा गया है. ये कारक मिलकर पॉवरइंडेक्स स्कोर तय करते हैं, जहां कम स्कोर मजबूत सैन्य क्षमताओं का संकेत देते हैं.
ये हैं दुनिया की सबसे 10 शक्तिशाली सेना
1- अमेरिका
2- रूस
3- चीन
4- भारत
5- साउथ कोरिया
6- यूनाइटेड किंगडम
7- जापान
8- तुर्किये
9- पाकिस्तान
10- इटली
ये हैं विश्व की सबसे कमजोर सेना
1- भूटान
2- मोलदोवा
3- सूरीनाम
4- सोमालिया
5- बेनिन
6- लिबेरिया
7- बेलीज
8- सेरा लिओन
9- सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक
10- आइसलैंड
कमेंट