विश्व में पाकिस्तान की पहचान अब आतंक को पालने-पोषने वाले देश के तौर पर होती है. इसी के चलते दुनिया के कई देश इस पर हमला कर चुके हैं. ईरान ने 16 जनवरी को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि जैश अल-अदल पर हमले में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. ईरान द्वारा इराक और सीरिया में इसी तरह की एयर स्ट्राइक किए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान में यह हमला किया गया है.
पाकिस्तान की सीमा के अंदर ईरान के इस हमले के बाद इस्लामाबाद ने पड़ोसी देश को गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं जब पाकिस्तान की सीमा में घुसकर किसी देश ने इस तरह से अटैक किया है और परमाणु शक्ति संपन्न यह देश बस चेतावनी देने के अलावा अब तक कुछ खास करता नहीं दिखा.
जब अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर की थी कार्रवाई
पाकिस्तान की सीमा के अंदर हाल के वर्षों में सबसे पहले अटैक अमेरिका की ओर से किया गया. अमेरिका ने इस्लामाबाद के पास स्थित एबटाबाद में 2 मई 2011 को एक विशेष अभियान में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. लादेन आतंकी संगठन अलकायदा का संस्थापक था और अमेरिका उसे 9/11 हमले का कसूरवार मानता था. उसके खात्मे के साथ ही अमेरिका ने अपने इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले का बदला लिया था.
उस वक्त अमेरिका की इस स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान में खूब हो-हल्ला मचा था. वहां तत्कालीन सरकार ने अमेरिका के खिलाफ कड़ी नाराजगी जाहिर की थी, लेकिन जुबानी जमा खर्च के अलावा पाकिस्तान और कुछ भी नहीं कर पाया.
भारत ने की थी सर्जिकल स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए 26 फरवरी 2019 पाकिस्तान में घुसकर उसके पख्तूनख्वां स्थित बालाकोट पर भारतीय वायुसेना ने आधी रात को लड़ाकू विमानों से ताबड़तोड़ हमले किए. वायुसेना के इस हमले में बालाकोट में मौजूद कई आतंकियों के अड्डे तबाह किए गए और अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए भारतीय सैनिक सुरक्षित भारतीय सीमा में वापस भी आ गए.
भारतीय सेना की इस सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखला गया. दोनों तरफ से सीमा पर लड़ाकू विमान मंडराने लगे. इस दौरान दोनों देशों के फायटर जेट के बीच डॉग फाइट भी सामने आई, जिसमें भारतीय वायुसेना के जांबाज फायटर पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में जा पहुंचे. पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंदी बना लिया था, हालांकि भारत के आगे पाकिस्तान को आखिरकार घुटने टेकने पड़े और उसने अभिनंदन को सकुशल भारत को सौंप दिया.
जब अफगानिस्तान पाकिस्तान को सिखाया सबक
पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान जैसे आतंकी संगठनों के हमले के बाद अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के साथ भी उसके रिश्ते काफी तनावपूर्ण हुए थे. यहां हालात इतने खराब हो गए कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चमन बॉर्डर पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हुई. इस दौरान अफगानी सैनिकों ने पाकिस्तान से अफगानिस्तान की ओर जाने वाले रास्ते पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दो पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा घायल हो गया. पाकिस्तान ने इस मामले में काफी नाराजगी जताई थी और दोषी सैनिक को अपराधी के तौर पर सौंपने की मांग की थी और कहा कि अगर अफगानिस्तान ऐसा नहीं करते तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. हालांकि यहां भी पाकिस्तान की धौंस नहीं चली और अफगानिस्तान ने उसकी मांग को ठुकरा दिया.
कमेंट