ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दिया जिसके बाद से दोनों देशों में तमाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. पाकिस्तान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि ईरान द्वारा पाकिस्तान की संप्रभुता पर आक्रमण हमला अतंरराष्ट्रिय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिध्दांतों का उल्लंघन है.
पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में एक सुन्नी आतंकी संगठन से जुड़े ठिकानों को हवाई हमले करने पर ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. ईरान के इन हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए. ईरानी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में आतंकवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मंगलवार को मिसाइलों से निशाना बनाया. यह कार्रवाई रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा इराक और सीरिया में किए गए हमलों के एक दिन बाद की गई. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया.
यह खबर भी पढ़िए-
Iran Attacked Pakistan: ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ड्रोन हमला, PAK ने दी यह चेतावनी
आपको बता दें कि ईरान ने बार-बार चेतावनी दी है कि जैश-अल-अदल आतंकवादी समूह उसके सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान की भूमि का इस्तेमाल कर रहा है और बलूचिस्तान के सीमावर्ती शहर पंजगुर में इसके ठिकाने हैं. ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी के अनुसार, पिछले महीने, दक्षिण पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में एक थाने पर रात में हुए हमले में लगभग 11 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे. उन्होंने इस घटना के लिए जैश अल-अदल को जिम्मेदार ठहराया था. इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया था.
यह खबर भी पढ़िए-
कौन है आतंकी संगठन जैश अल-अदल? जिसके ठिकानों पर ईरान ने दागी मिसाइल? पाकिस्तान में की एयर स्ट्राइक
कमेंट