विशाखापत्तनम: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए. जयसवाल ने 290 गेंदों का सामना किया और 19 चौके और सात छक्के लगाए. जयसवाल के अलावा शुभमन गिल (34), रजत पाटीदार (32), श्रेयस अय्यर (27) और अक्षर पटेल (27) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिये.
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारतीय टीम को रोहित और जयसवाल ने सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े. रोहित का खराब फार्म इस मैच में भी रहा और वे केवल 14 रन बनाकर अपना पहला टेस्ट खेल रहे शोएब बसीर का शिकार बने। शोएब ने रोहित को लेग स्लिप में ओली पोप के हाथों कैच आउट कराया.
इसके बाद जयसवाल और शुभमन गिल ने भारत की पारी को आगे बढ़ाया दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की. हालांकि जब लग रहा था कि गिल ने लय हासिल कर ली है, तभी जेम्स एंडरसन ने उन्हें विकेटकीपर फोक्स के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. गिल ने 46 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 34 रन बनाए। यह विकेट 89 रन के कुल स्कोर पर गिरा.
यहां से जयसवाल ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े, जब लग रहा था कि ये जोड़ी बड़ी साझेदारी करेगी, तभी अय्यर 179 के कुल स्कोर पर 27 रन बनाकर टॉम हार्टले का शिकार बने. अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे रजत पाटीदार ने जयसवाल का अच्छा साथ दिया और चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़े। 249 के कुल स्कोर पर पाटीदार 32 रन बनाकर रेहान अहमद की गेंद पर बोल्ड हुए.
इसके बाद जयसवाल और अक्षर पटेल ने पारी को आगे बढ़ाया, इस दौरान जयसवाल ने अपने डेढ़ सौ रन पूरे किया। 301 के कुल स्कोर पर शोएब बशीर ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। अक्षर ने 27 रन बनाए.
इसके बाद 330 के कुल स्कोर पर केएस भरत 17 रन बनाकर रेहान अहमद का शिकार बने. भरत के बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन ने जयसवाल के साथ मिलकर भारत का स्कोर 364 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने अश्विन को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया. अश्विन ने 20 रन बनाए.
इसी दौरान जयसवाल ने 277 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया. 383 के कुल स्कोर पर जेम्स एंडरसन ने जयसवाल की शानदार पारी का अंत किया. जयसवाल ने 290 गेंदों पर 19 चौके और 7 छक्के की बदौलत 209 रन बनाए.
395 के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह (06) को रेहान अहमद ने आउट कर भारत को नौवां झटका दिया. इसके बाद शोएब बसीर ने 396 के कुल स्कोर पर मुकेश कुमार (00) को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया. कुलदीप यादव 8 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंग्लैंड की तरफ से शोएब बसीर, रेहान अहमद और जेम्स एंडरसन ने 3-3 व टॉम हार्टले ने 1 विकेट लिया.
साभार: हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट