दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार 3 फरवरी को करीब 5 घंटे तक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर इंतजार करने के बाद नोटिस सौंपा है. इसके अनुसार आप विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले में केजरीवाल को 3 दिन में जवाब देना होगा. क्राइम ब्रांच ने जवाब मांगा है कि वो कौन से 7 विधायक है जिनसे बिजेपी ने कथित तौर पर संपर्क कर उन्हें पार्टी छोड़ने का लालच दिया.
शुक्रवार को सीएम केजरीवाल के घर दिल्ली पुलिस पहुंची थी. वहीं शनिवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल के घर फिर पहुंची और पांच घंटे बाद वापस लौटी. लंबे इंतजार के बाद भी मुलाकात न होने पर दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नोटिस भेजा है, जो कि सीएम ऑफिस में सर्व हुआ है. दरअसल सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस सीएम आवास पर पहुंची और उन्हें नोटिस थमाया है. टीम आप सरकार में मंत्री आतिशी के घर पर नोटिस देने जाएगी.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस नोटिस का जवाब अगले तीन दिन के अंदर मांगा है. जवाब में दो सवालों के जवाब प्रमुखता से दिए जाने हैं.
1. जो आरोप लगाया गया है, उसके सबूत क्या हैं?
2. उन 7 विधायकों के नाम बताएं, जिनके आधार पर ये आरोप लगाए गए हैं.
बता दें टीम रविवार को मंत्री आतिशी के घर भी जाएगी. आतिशी ने भी आरोप लगाया था कि बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. और इसी कड़ी में उनके 7 विधायकों से बीजेपी ने संपर्क भी किया.
कमेंट