आंदोलनकारी किसान संगठनों के तौर तरीकों से उनके प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि ये लोग किसानों की मांगों की आड़ में केंद्र सरकार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. प्रदर्शनकारी बीते तीन दिन से दिल्ली में घुसने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस ने भी कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं. इस मामले पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदर्शनकारी किसान संगठनों की मंशा पर सवाल उठाए हैं. सीएम ने कहा कि किसानों ने तो सेना के आक्रमण जैसा माहौल बना दिया.
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “उनकी हरियाणा से नहीं बल्कि केंद्र सरकार से मांग है. दिल्ली जाना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन उसका मोटिव भी ध्यान में रखना चाहिए. इसका अनुभव हम एक दो साल पहले भी देख चुके हैं कि लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. आज भी उन लोगों के वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार से कोई सेना आक्रमण करने जाती है ठीक उसी प्रकार का महौल बनाया जा रहा है.”
आगे उन्होंने कहा, “ये लोग ट्रैक्टर, ट्रॉली, जेसीबी, और कई महीनों का राशन साथ लेकर चल रहे हैं. जब इस तरह का आह्वान किया जाता है तो सुरक्षा का ध्यान देना बेहद जरूरी है. इसलिए उनका जो तरीका है उस तरीके पर ही आपत्ति है. दिल्ली जाने में आपत्ति नहीं है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट है और भी कई वाहन हैं उसमें जाएं, लेकिन ट्रैक्टर और ट्राली पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं हैं. ये तो खेती वाड़ी के लिए इस्तेमाल होने वाला वाहन है.’
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की टिप्पणी ‘हमें पीएम मोदी का ग्राफ नीचे लाना है’ पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “यह एक राजनीतिक बयान है. क्या इतना बड़ा विरोध प्रदर्शन होने पर लोग पीएम मोदी का समर्थन करना बंद कर देंगे? जनता में यह संदेश प्रसारित हो रहा है कि यह विरोध का सही तरीका नहीं है.”
#WATCH | On farmer leader Jagjit Singh Dallewal's, 'we have to bring graph of PM Modi down' remark, Haryana CM Manohar Lal Khattar says "This is a political statement. Will the people stop supporting PM Modi if such a huge protest is organised? A message is getting circulated in… pic.twitter.com/jmqD39evDH
— ANI (@ANI) February 15, 2024
कमेंट