रूस और यूक्रेन के बीच हुई जंग में रूस की बड़ी जीत हुई है. दरअसल, यूक्रेन के सबसे बड़े उत्तरी शहर अवदिवका को रूसी सैनिकों ने चारों ओर से घेर लिया है. जिसके बाद यूक्रेन को अपने सैनिकों को वापस लेना पड़ा. यूक्रेन ने खुद इस बात की स्वीकारा है. जानकारी के अनुसार रूसी सैनिक इस शहर को कई महीनों से चारों तरफ से घेरे हुए थे.
यूक्रेन के कमांडर इन चीफ ओलेक्संदर सिरिस्की ने कहा, “रूसी सेना की तरफ से और ज्यादा घेरे जाने की अशंका को देखते हुए यूक्रेनी फौज पीछे हट रही है.” आगे उन्होंने कहा ”हेल्थ और दूसरी सेवाओं में जुटे कर्मचारियों की जान बचाने के लिए भी ऐसा किया जा रहा है. फौजियों को वहां भेजा गया है, जहां हालात उनके पक्ष में ज्यादा अच्छे हैं.”
वहीं, फौज के उप कमांडर चीफ ने कहा, “रूस के पास काफी गोला बारूद है, लेकिन रूसी फौज अपने ही सैनिकों की लाशों के ऊपर चल कर आगे बढ़ रही है.”
रूस के लिए अवदिवका पर कब्जा बेहद अहम
रूस के लिहाज से अवदिवका बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि, अवदिवका से सटे डोनबास एक औद्योगिक इलाका है. जानकारी के अनुसार डोनबास में सोवियत काल की एक बहुत बड़ी फैक्ट्री है, जहां कई प्रकार के केमिकल बनाई जाती है. वहीं, यहां यूक्रेन ने बंगर और सुरंग का बड़ा एक जाल बिछाया है. इसी बंकर की वजह से ही रूसी फौज के सामने यूक्रेनी सैनिक 5 महीने तक टिक पाए.
खंडहर बना अवदिवका
बता दें कि रूसी फौज वर्ष 2023 के अक्टूबर से ही अवदिवका पर कब्जे की फिराक में थी. रूसी और यूक्रेनी फौज के बीच लड़ाई में ये शहर पूरी तरह तहस-नहस हो गया है. अब ये शहर खंडहर बन चुका है. हालांकि, वर्ष 2014 में रूस समर्थित एक विद्रोही संगठन ने पूर्वी दोनेत्स्क और लुहांस्क के एक बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया था.
कमेंट