उत्तर प्रदेश के कासगंज के थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर गढ़ई के पास गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर तालाब में समा गया. इस हादसे में 15 लोगों की मौत और दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. साथ ही स्थानीय लोगों का राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Kasganj Accident: कासगंज में दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी, राहत और बचाव कार्य जारी। pic.twitter.com/s3cFPkWNGt
— Abhishek Saxena (@abhis303) February 24, 2024
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तालाब से लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. अभी तक कुल 15 शव निकाले जा चुके है. तालाब के किनारे कोहराम मच गया. भीड़ के चलते हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ. सीओ पटियाली विजय राणा ने बताया कि राहत का कार्य जारी है. कई घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है.
कमेंट