भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ कैंसर से ग्रसित हैं. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया है.
सोमनाथ ने कहा कि जिस दिन आदित्य-एल1 मिशन अंतरिक्ष में लॉन्च हुआ था, उसी दिन मुझे इस बात की जानकारी मिली. उन्होंने आगे कहा,”चंद्रयान-3 मिशन के दौरान मुझे कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उतपन्न हुई, लेकिन मुझे इस बात का पता नहीं था कि मुझे कैंसर है. जांच में सामने आया कि उनके पेट में कैंसर है.
उन्होंने चेन्नई के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज कराना शुरू कर दिया था. उनके परिवार वाले भी काफी परेशान हो गए थे. उनकी कीमोथैरेपी चलती रही और वो ठीक हो गए है. फिलहाल उनकी दवाइयां चल रही है.”
बता दें कि कुछ दिनों पहले गगनयान मिशन में शामिल चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों की घोषणा हुई. बतौर एस्ट्रोनॉट्स ग्रुप कमांडर प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन, विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला स्पेस मिशन पर जाएंगे. ये चारों भारतीय वायु सेना के टेस्ट पायलट हैं. इस मिशन के लिए चारों ने रूस जाकर ट्रेनिंग की है और इन दिनों भी इन चारों की फिलहाल एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में ट्रेनिंग चल रही है.
कमेंट