प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों को लेकर आज (10 मार्च) रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशव्यापी “रेल रोको” विरोध का आह्वान किया है.
किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, किसान फिरोजपुर, अमृतसर, रूपनगर और गुरदासपुर जिलों सहित पंजाब में कई स्थानों पर रेलवे पटरियों पर बैठेंगे.
बता दें कि भारती किसान यूनियन (एकता उग्राहन), भारती किसान यूनियन (दकौंदा-धनेर), और क्रांतिकारी किसान यूनियन – संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा किसान निकाय भी “रेल रोको” आंदोलन में भाग लेंगे.
पंजाब के किसान, जो इसी तरह की मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे, फिलहाल पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 13 फरवरी को पुलिस ने इन किसानों को पंजाब-हरियाणा सीमा पर रोक दिया.
बता दें, प्रदर्शनकारी किसानों ने 18 फरवरी को केंद्र के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. जिसमें कहा गया था कि सरकारी एजेंसियां पांच साल के लिए न्यूनतम सुरक्षा मूल्य (एमएसपी) पर दालें, मक्का और कपास की खरीद करेंगी.
कमेंट