महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार (19 मार्च) को पुलिस ने मुठभेर में 36 लाख के इनामी 4 नक्सलियों को मार गिराया है. लोकसभा 2024 के इलेक्शन में गड़बड़ी करने के लिए साजिश रच रहे थे. हालांकि, पुलिस को अपने सूत्रों से इसकी जानकारी मिली और पुलिस के साथ मुठभेर में चारों की मौत हो गई.
लोकसभा इलेक्शन में गड़बड़ी की रच रहे थे षड्यंत्र
इस मुठभेर के बाद से पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि सोमवार को दोपहर में पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली थी ये नक्सली लोकसभा इलेक्शन 2024 में गड़बड़ी करने के उद्देश्य से प्राणहिता नदी पार कर तेलंगाना से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में प्रवेश कर चुके हैं. जिसके बाद से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. मंगलवार को सुबह रेपनपल्ली के पास कोलामरका पहाड़ों में पुलिस छानबीन कर रही थी तभी इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की और इस दौरान मुठभेर में 36 लाख के इनामी 4 नक्सली ढेर हो गए.
पुलिस ने बरामद किए कई हथियार
मुठभेर के बाद जब पुलिस ने तलाशी ली तो 4 नक्सलियों के शव के साथ-साथ उनके पास से एक AK-47, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और इसके अलावा अन्य चीजें भी बरामद हुई. मृत नक्सलियों की पहचान मगतू, वर्गीश (दोनों अलग-अल नक्सली समितियों के सचिव), कुरसांग राजू और कुडिमेट्टा वेंकटेश (प्लाटून सदस्य) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-Lok Sabha Election: तमिलनाडु में कांग्रेस 9 और पुडुचेरी की एक सीट पर लड़ेगी चुनाव, DMK को 21 सीटें
कमेंट