भारत में लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले ही दुनिया के कई देश तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, तभी तो चुनाव नतीजों से पहले ही वह अपने देश की यात्रा के लिए उन्हें निमंत्रण भेज रहे हैं. इस बार रूस और यूक्रेन ने पीएम मोदी को अपने देश की यात्रा पर चुनाव के बाद आने का न्यौता भेजकर सबको हैरान कर दिया है.
यानि इन दोनों देशों को कहीं न कहीं इस बात का आभास है कि तीसरी बार भी मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. पीएम मोदी ने भी यह बात कुछ दिनों पहले एक सभा में कही थी कि विदेशी उन्हें अभी से न्यौता भेज रहे हैं. यानि उन्हें भी भरोसा है कि फिर हमारी सरकार बन रही है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारत में आम चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी को अपने-अपने देशों की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. अधिकारियों ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर हुई अलग-अलग बातचीत में मोदी ने दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने कहा कि वे भारतीय प्रधानमंत्री को ‘पीसमेकर’ (शांति स्थापित करने वाले) के रूप में देखते हैं.
उल्लेखनीय है कि देश में 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू होगा और जून के पहले सप्ताह में खत्म हो जाएगा.
कमेंट