मथुरा: संयुक्त अरब अमीरात में बड़े धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया. रंग, संगीत, मिठाई और प्यार से भरे इस त्यौहार में भारतीय प्रवासियों के साथ विदेशियों का होली मिलन, सुन्दर सौहार्द को प्रस्तुत कर रहा है. वहीं विदेशियों के बीच होली के रसिया गाये गए, जिसमें विदेशियों ने भी जमकर अबीर गुलाल के साथ ब्रज की होली का लुफ्त उठाया.
सोमवार को भारतीय काउंसिल के महासचिव डा. साहित्य चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 2024 की होली में नेचुरल तथा आर्गेनिक रंगों का प्रयोग किया जा रहा है. रंग-बिरंगे फूलों की होली एक नया अनुभव दे रही है. इस अवसर पर मनीष शास्त्री द्वारा एक सप्ताह पर्यन्त मथुरा से आकर भागवत कथा का मन मोहक आयोजन किया है. वहीं प्रसिद्ध व्यापारी चंद्रशेखर भाटिया ने बताया कि आज यूएई में समस्त जनता प्रेम और सौहार्द का उत्सव होली पर्व धूमधाम से मना रही है. यहां एक ओर मंदिरों में होली के रसिया गाये जा रहे हैं तो दूसरी ओर रमजान की अजान का आदर किया जा रहा है. युवा, बृद्ध और महिलाओं सहित समस्त जनता रंगों में रंग कर ब्रज की होली मना रहे हैं.
कीर्तनकार नत्थी लाल शर्मा के साथ मधुप चतुर्वेदी का ढप पर गायन, राधिका के सुरीले रसिया, साहित्य चतुर्वेदी का संगीत, मीहीर भाई की मृदंग, अरविंद की ढोलक, सचिन की झाँझ-झनकारों में गुलाल की होली, हर व्यक्ति को दुबई में थिरकने का न्यौता दे रही है.
दुबई के मंदिरों में सायंकाल से लेकर दूसरे दिन के सोमवार सुबह तक होली दहन के कार्यक्रम रखे गये हैं, जिसमें ब्रज संगीत का गायन और नृत्य, होली के गुलाल में चमकीली अमीरात का सम्मान कर रहा है. भारतीय समाज के वरिष्ठ बासू भाई, राम बख्सानी, ललित काराणी, अशोक भाटिया, सुरेश गिलानी, व्याप्ती जोशी, माला चतुर्वेदी, देवा सोलंकी आदि ने मिठाईयां वितरित करते हूए रमजान के अवसर पर होली की शुभकामनाएं दी हैं. इस अवसर पर भारतीय राजदूतों ने समस्त जन मानस को बधाईयां दीं और रमजान के महीने में बसंत के त्यौहार को प्रेमपूर्ण तरीके से आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
साभार – हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट