आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. हाल ही में उन्हें दिल्ली शराब घोटाले मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया.
वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है. दरअसल, पन्नू ने वीडियो जारी कर कहा है कि खालिस्तानियों ने साल 2014 से लेकर साल 2022 तक आम आदमी पार्टी को 16 मिलियन डॉलर (133 करोड़) की फंडिंग दी थी.
‘पैसे के बदले भुल्लर को रिहा करने की हुई थी डील’- पन्नू
अमेरिका स्थित खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) ने दावा किया कि केजरीवाल से पैसे के बदले आंतकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को रिहा करने की डील हुई थी. पन्नू ने कहा कि साल 2014 में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) और खालिस्तान समर्थक सिखों के बीच गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स (न्यूयॉर्क) में डील हुई थी. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही 5 घंटे के अंदर भुल्लर को छोड़ दिया जाएगा.
गौरतलब है अरविंद केजरीवाल ने खालिस्तानी आतंकी भुल्लर को छोड़ने के लिए राष्ट्रपति को चिट्ठी भी लिखी थी.
This is Ghungruseth's letter as CM of Delhi supporting the release of Bhullar who is not a Terr0ri$t but a Professor according to HIM.
.@HMOIndia .@AmitShah Ji….isn't it enough to invoke UAPA against HIM?@LtGovDelhi isn't it enough for removing HIM as CM? pic.twitter.com/9DrofsevrA
— BhikuMhatre (@MumbaichaDon) March 25, 2024
BIG claim by US based Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun says Aam Aadmi Party took $16 million between 2014-2022 from Khalistans.
Pannun Claims Delhi CM Kejriwal had a meeting with Pro Khalistan groups in Gurdwara Richmond Hills, NY in 2014 where Kejriwal promised to… pic.twitter.com/xzzo2MxsQS
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) March 25, 2024
कौन है देविंदर पाल सिंह भुल्लर?
बता दें कि साल 1993 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट का आतंकी देविंदर पाल सिंह भुल्लर (Devinder Pal Singh Bhullar) की गिनती भारतीय इतिहास के सबसे खतरनाक आतंकियों में की जाती है. दिल्ली बम विस्फोट के आरोप में फिलहाल भुल्लर जेल में बंद है.
कमेंट