लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के बीच आम आदमी को महंगाई से बड़ी राहत मिली है. खुदरा महंगाई दर के साथ खाने-पीने की चीजें भी सस्ती हुई हैं. एक तरफ जहां खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85% पर आ गई है तो वहीं दूसरी तरफ खाद्य महंगाई दर घटकर 8.52% पर पहुंच गई है.
दरअसल, शुक्रवार (12 अप्रैल) को नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) ने मार्च 2024 के महंगाई दर का आंकड़ा जारी किया. जिसमें मार्च महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले 10 महीने में सबसे कम रही है. मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85% पर आ गई है. जो फरवरी में 5.09% थी.
खाद्य पदार्थों में भी गिरावट
खुदरा महंगाई दर के साथ-साथ खाद्य पदार्थों में भी गिरावट देखने को मिला है. खाद्य महंगाई दर घटकर 8.52% पर आ गई है. इससे पहले फरवरी में खाद्य महंगाई 8.66% थी. मार्च में सब्जी की महंगाई दर 30.25% से घटकर 28.34% हो गई है. इसके अलावा दाल की महंगाई दर घटकर 17.1% हो गई है जो कि फरवरी में 19.80% थी.
ग्रामीण महंगाई दर में हुई बढ़ोतरी
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) के आंकड़ों के हिसाब से मार्च में शहरी महंगाई दर में गिरवाट देखने को मिली है. शहरी महंगाई दर 4.78% से घटकर 4.14% पर पहुंच गई. हालांकि, ग्रामीण महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी गई है. ग्रामीण महंगाई बढकर 5.45% हो गई है जो कि फरवरी में 5.34% थी.
यह भी पढ़ें-‘इजराइल और ईरान न जायें भारतीय’, मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी
कमेंट