जापान में एक बार फिर जोरदार भूकंप के झटके लगे. भूवैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को लगभग 7-8 बजे के बीच पश्चिमी जापान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूंकप में कुछ मकानों के गिरने की भी आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है.
यूएसजीएस ने भूकंप का केंद्र उवाजिमा से लगभग 18 किलोमीटर (11 मील) पश्चिम में लगभग 25 किलोमीटर की गहराई में बताया है. भूकंप को क्यूशू और शिकोकू द्वीपों को अलग करने वाले चैनल में रखा गया.
Notable quake, preliminary info: M 6.3 – 17 km WSW of Uwajima, Japan https://t.co/pburoxZ413
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) April 17, 2024
इससे पहले भी जापान में बीते हफ्ते 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि तब भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था.
कमेंट