बंगुई: मध्य अफ्रीकी गणराज्य में यात्रियों को ले जा रही नौका के नदी में डूब जाने से उसमें सवार 58 लोगों की मौत हो गई है. नाव में क्षमता से अधिक यात्रियों के भरे होने के कारण हादसा हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों ने शनिवार को बताया कि 300 लोगों को ले जा रही नाव राजधानी बंगुई से गुजरने वाली मपोको नदी को पार कर रही थी, उसी समय हादसा हुआ. स्थानीय नौका चालकों और मछुआरों ने सबसे पहले बचाव अभियान शुरू किया.
बचाव अभियान में शामिल मछुआरे एड्रियन मोसामो ने बताया कि सैन्यकर्मियों के पहुंचने तक 58 शव निकाले जा चुके थे. बंगुई यूनिवर्सिटी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जैसे-जैसे बचाव अभियान बढ़ रहा है, मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. मरने वालों की संख्या में और बढ़ोतरी का अंदेशा है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट