आज आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. केकेआर ने दिल्ली की टीम को इस खेल में मात दी. कोलकाता ने 7 विकेट से ये मैच जीत लिया.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केकेआर के लिए 153 रनों का लक्ष्य रखा. केकेआर ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस मुकाबले में संघर्ष करते देखा गया. पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट खो दिए. शॉ 13, मैकगर्क 12 और होप छह रन बनाकर आउट हो गए. 68 रन के स्कोर पर दिल्ली ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया. हर्षित राणा 15 गेंदों में सिर्फ 18 रन बना सके. इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल 25 रनों की साझेदारी खेलने के बाद वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर आउट हो गए. वह 20 गेंदों में 27 रन बना पाए. इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए.
इस मैच में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 35-35, लिजाड और कुमार कुशाग्र ने 1-1, रसिख सलाम ने 8 रन बनाए. कुलीदप और लिजाड नाबाद खेले. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट चटकाए जबकि वैभव और हर्षि ने 2-2 विकेट तो मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को 1-1 विकेट मिला.
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही. फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में पचासा लगाया है. यह उनका इस सीजन का चौथा अर्धशतक है. हालांकि 79 रन के स्कोर पर सुनील नरेन के रूप में टीम को पहला झटका लगा. वह 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरा झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा. वह 33 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बात कोलकाता की टीम लड़खड़ाती हुई दिखाई दी.
टीम को तीसरा झटका रिंकू सिंह के रुप में लगा. वह मेहज 11 रन बना पाए. आखिर में श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने मैज जीताउ पारी खेली.
कमेंट