इजरायल के साथ पिछले 7 महीने से जारी युद्ध को रोकने के लिये चरमपंथी समूह हमास ने मिस्र और कतर की ओर से पेश किये गए संघर्ष-विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. हमास की तरफ से जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की गई.
संघर्ष विराम प्रस्ताव के संबंध में हमास ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि हमास के सर्वोच्च नेता इस्माइल हानिया ने कतर के प्रधानमंत्री और मिस्र के खुफिया मामलों के मंत्री को फोन पर यह जानकारी दी. मध्य पूर्व के ये दो देश इजरायल और हमास के बीच महीनों से जारी बातचीत में मध्यस्थता कर रहे हैं. इजरायल ने इस मामले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.
यह भी पढ़ें-‘प्लीज हमारे पर्यटन का हिस्सा बने..’, भारतीय पर्यटकों के लिए गिड़गिड़ा रहा मालदीव
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट