रूस और यूक्रेन के बीच 800 से भी अधिक दिनों से युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में हजारों निर्दोश लोग मारे चा जुके हैं. हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को दिए के इंटरव्यू में कहा कि इस मुद्दे पर उनकी सरकार बातचीत के लिए तैयार है.
पुतिन ने चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ को एक इंटरव्यू दिया था और इसमें उन्होंने कहा कि रूस इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन तभी तक, जब तब अन्य देश उसके हितों को ध्यान में रखते हैं. व्लादिमीर पुतिन ने कहा, “हम यूक्रेन पर बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसी बातचीत में हमारे साथ उन सभी देशों के हितों को भी ध्यान में रखना होगा, जो संघर्ष में शामिल हैं.”
गौरतलब है कि साल 2022 के फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था और तब से लेकर अब तक इन दोनों देशों के बीच संघर्ष जारी है.
यह भी पढ़ें-‘जब से महिलाएं कमाने लगी लड़ाई-झगड़े और तलाक केस बढ़ गए’, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अनवर का विवादित बयान
कमेंट