UN की टॉप अदालत इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस यानी ICJ ने गाजा शहर के राफा में इजरायली सेना के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन को तुरंत रोकने का आदेश दिया है. दरअसल, नीदरलैंड में स्थित इंटरनेशनल कोर्ट के चीफ जस्टिस नवाफ सलाम ने कहा कि इजरायल की नेतन्याहू सरकार को राफा में सेना द्वारा चलाई जा रही कार्रवाई को तुरंत रोक देना चाहिए. क्योंकि ये गाजा में फिलिस्तीनियों की जिंदगी को पूरी या आंशिक रूप से विनाश की तरफ ले जा रही है.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने जंग के आपातकालीन समाधान के लिए इंटरनेशनल कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई के दौरान ने कोर्ट ने इजरायल को ये आदेश दिए हैं.
गौरतलब है कि सबसे पहले 7 अक्टूबर 2023 को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया था जिसमें कई मासूम इजरायली लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से इजरायल के पीएम ने ऐलान किया था कि वो हमास के खात्म तक ये जंग जारी रखेंगे और तब से लेकर अब तक गाजा में युद्ध जारी है.
यह भी पढ़ें- ‘प्रतिज्ञा करता हूं..’, इजरायली PM नेतन्याहू ने खाई हमास को मिटाने की कसम
कमेंट