यूरोप द्वारा यूक्रेन को और सैन्य सहायता मिलने के आश्वासन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी. यह चेतावनी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की यूरोप के तीन देशों की यात्रा के दौरान मंगलवार को एक अरब अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता का आश्वासन मिलने के बाद आई है.
पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पश्चिमी देशों से प्राप्त हथियारों से उनके देश पर हमला किया गया तो युद्ध एक नया खतरनाक मोड़ ले लेगा.
बेल्जियम ने वर्ष 2024 के लिए यूक्रेन को सहायता का वादा किया जिसने अगले चार वर्षों में यूक्रेन को 30 एफ-16 लड़ाकू विमान देने की प्रतिबद्धता जतायी. जेलेंस्की ने कहा, हम इसी साल युद्ध के मैदान में एफ-16 लड़ाकू विमान का उपयोग करेंगे और इस तरह से (युद्ध में) अपनी स्थिति मजबूत करेंगे.
उज्बेकिस्तान की यात्रा के दौरान पुतिन ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि अगर यूक्रेन ने पश्चिमी देशों द्वारा उपलब्ध कराई गई लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग रूसी क्षेत्र पर हमला करने के लिए किया तो युद्ध और भड़क सकता है. उन्होंने नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) को चेतावनी दी कि ऐसी सूरत में उसे संभावित परिणामों को लेकर सजग रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें-भारत-फ्रांस के बीच 30 मई को हो सकती है बातचीत, 50 हजार करोड़ में होगी राफेल मरीन फाइटर जेट की डील
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट