पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिखों और ईसाइयों) की क्या दशा है ये तो किसी से छिपी नहीं रह गई है. पाकिस्तान में आए दिन हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ना और नष्ट करने जैसी घटनाएं सामने आती रहती है. वहां सिखों के गुरुद्वारे तो ईसाइयों के गिरजाघरों पर भी अक्सर हमले होते रहते हैं. वहीं इन दिनों पाकिस्तान से एक और हैरान करने वाला मामला आ रहा है. दरअसल, इस्लामिक कट्टरपंथियों ने पंजाब सूबे के सरगोधा जिले में एक प्राचीन मंदिर और उससे सटे गुरुद्वारे पर जबरन कब्जा कर उस जगह पर मस्जिद बना दी है. हालांकि, दीवारों पर तराशे गए हिंदू धर्म के चिन्ह उनकी कलई खोल रहे हैं.
इसको लेकर खुलासा तब हुआ जब एक पाकिस्तानी व्लॉगर माखन राम ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया. सरगोधा में स्थित मंदिर को भले ही मस्जिद में बदल दिया गया है लेकिन वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है इसकी दीवारों पर अब भी हिंदू मंत्र साफ-साफ नजर आ रहे हैं. व्लॉगर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मंदिर काफी प्राचीन है और पहले के समय में ये सनातन धर्म मंदिर के नाम से मशहूर हुआ करता था.
व्लॉगर ने बताया कि मंदिर से सटा हुए गुरुद्वारे पर भी कब्जा कर लिया गया है और उसको भी मस्जिद का भाग बताया जाता है. गौरतलब है कि ये कोई नया मामला नहीं पाकिस्तान में हजारों मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बना दिया गया है.
यह भी पढ़ें-JK में बंपर वोटिंग से बौखलाए पाक के टेरर के आका, विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए करा रहे हमले!
कमेंट