ब्रिटेन में चुनाव होने वाले हैं और वहां अक्सर चुनाव से पहले वोट देने वाले समूह अपने-अपने हिसाब से घोषणापत्र जारी करते रहते हैं. ब्रिटेन में काफी मात्रा में हिंदू भी रहते हैं जो कि वहां के आर्थिक और सांस्कृतिक, दोनों मामलों में एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से एक बहुत बड़ा वर्ग हिंदुओं के प्रति घृणा कर रहा है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इसको लेकर अक्सर हिंदू समुदाय द्वारा आवाज उठाई जाती रहती है.
4 जुलाई को होने वाले चुनावों से पहले हिंदू समुदाय ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है जो इस वक्त काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घोषणापत्र में हिंदू समुदाय ने कुल 7 तरह मांग की है जो कुछ इसी प्रकार है-
पहली मांग- हिंदू विरोधी और हिंदुओं से घृणा से भरी बातों और घटनाओं को धार्मिक घृणा का अपराध घोषित करना और ऐसा करने वाले आरोपी व्यक्तियों और संगठनों को दंडित करना.
दूसरी मांग- हिंदू धर्म की आस्था से जुड़े धार्मिक स्थलों की देखरख और अच्छी तरह से संरक्षण करना.
तीसरी मांग- अन्य समुदायों की तरह हिंदू समुदायों के बच्चों को भी निष्पक्ष शिक्षा उपलब्ध कराना.
चौथी मांग- अन्य की तरह हिंदुओं के लिए भी समान प्रतिनिधित्त्व और अवसर देना.
पांचवी मांग- इमिग्रेशन को व्यवस्थित कर नियम बनाना.
छठी मांग- हिंदुओं के लिए स्वास्थय और सामाजिक देखभाल को बेहतर करना.
सातवीं मांग- आखिरी मांग हिंदुओं से जुड़ी सभी धार्मिक मूल्यों की पुष्टि करना और उनका संरक्षण करना है.
यह भी पढ़ें-5 साल में 50 हजार करोड़ रक्षा निर्यात का लक्ष्य, कार्यभार संभालते ही रक्षा मंत्री ने बताया अपना विजन
कमेंट