मध्य प्रदेश के धार जिले में सादलपुर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती से अपनी पहचान छुपाकर दोस्ती की और बाद में शादी का दबाव बनाया. उसने इस्लाम धर्म अपनाने का भी दबाव बनाया.
जानकारी के अनुसार, सादलपुर निवासी युवती के साथ चौकी सवेरा निवासी शाहरुख नामक एक युवक ने रोहित बनकर दोस्ती की. युवती के फोटो खींचकर उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. युवती को जब पता चला कि उक्त युवक मुस्लिम है, तो वह उससे दूरी बनाने लगी लेकिन शाहरुख आए दिन युवती को धमकाकर दबाव बनाता रहा. गुरुवार रात्रि को जब युवती जुनैद के मेडिकल स्टोर पर कुछ दवाइयां लेने गईं तो वहां शाहरुख भी पहुंच गया. युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा. इस पर युवती ने शोर मचाया तो आसपास के अनेक लोग इकट्ठा हो गए. मौका देखकर शाहरुख वहां से फरार हो गया. मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंच गए. मामले में पुलिस ने शाहरुख के साथ उसके साथी जुनैद निवासी केसूर को भी आरोपित बनाया है. जुनैद द्वारा भी जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.
सादलपुर थाना प्रभारी सविता चौधरी ने बताया कि युवती सब्जी का ठेला लगाती है. वहां पर सब्जी खरीदने के बहाने आरोपित युवक शाहरुख ने रोहित बनकर दोस्ती की. धीरे-धीरे वह इस्लाम आदि की बातें करने लगा. वह कहता था कि इस्लाम धर्म बहुत अच्छा है. पुलिस ने दोनों पर छेड़छाड़ सहित मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले में दोनों ही आरोपित को गिरफ्तार किया गया है.
हिंदू संगठनों के लोगों ने उक्त मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में घटित न हो. कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस थाने पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जमा हो गए थे. मामले को देखते हुए सादलपुर थाने पर आसपास का पुलिस बल व वज्र वाहन पहुंच गया था.
यह भी पढ़ें-1 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर, CBI ने किया गिरफ्तार
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट