प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बरसाना स्थित राधारानी मंदिर पहुंचकर राधारानी से माफी मांगी. उन्होंने दंडवत होकर पहले राधारानी को प्रणाम किया और फिर नाक रगड़कर क्षमा याचना की. दरअसल कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने बृज की पटरानी राधारानी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. जिससे बृज मंडल के साधु संतो और बृजवासियों में आक्रोश था. यहां तक की साधु संतो ने माफी नहीं मांगने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी तक दे दी थी. जिसके बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने राधारानी के दरबार में हाजिरी लगाई और माफी मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर मेरे वाणी से किसी को ठोस पहुंची है, तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.
क्या था मामला ?
दरअसल कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था कि राधारानी भगवान श्रीकृष्ण की पत्नी नहीं थी. बल्कि राधारानी का विवाह छाता निवासी अनय घोष के साथ हुआ था. इतना ही नहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने यहां तक कह दिया था कि बरसाना राधारानी का गांव ही नहीं है. उनके पिता बृषभानु साल में एक बार बरसाना में कचहरी लगाने आते थे इसलिए नाम बरसाना पड़ा. इन्हीं बातों को लेकर बृज मंडल में उनके खिलाफ नाराजगी है. वहीं बीते दिनों मथुरा में ब्रज के संतों, महंतों और धर्माचार्यों ने महापंचायत आयोजित कर कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान का विरोध किया गया था.
ये भी पढ़े-दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, 3 दिन जमकर बरसेंगे बादल
ये भी पढ़े-जानिए, कैसे भारतीय रुपया को सबसे अस्थिर मुद्राओं से सबसे स्थिर मुद्राओं में शुमार किया जाने लगा
कमेंट