ब्रिटेन में आज संसदीय चुनाव है. भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे वोटिंग शुरू होगी रात ढ़ाई बजे तक वोटिंग चेलगी. ब्रिटेन के 5 करोड़ मतदाता नई सरकार के लिए मतदान करेंगे. कंजर्वेटिव पार्टी से भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री पद के लिए ताल ठोक रहे हैं. बता दें ब्रिटेन में अभी भी बैलेट पेपर से ही चुनाव होता है और सरकार तय समय से 6 महीने पहले से आम चुनाव चुनाव करा रही है. वोटिंग खत्म होने के बाद पोलिंग स्टेशनों पर वोटों की गिनती की जाएगी. इस बात 5 जुलाई को नतीजे घोषित हो जाएंगे.
खास बाते ये है कि ब्रिटेन में वहां के नागरिकों के अलावा वहां रहने वाले कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक भी मतदान कर सकते हैं. यानि कि ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय, पाकिस्तानी और आस्ट्रिलेया के लोग भी चुनाव में वोटिंग कर सकते हैं.
ब्रिटेन में चुनाव से संबंधित खास बातें
– मतदाता पोस्ट या लेटर के जरिए अपना वोट मतदान केंद्र तक पहुंचा सकता है.
-वोटर किसी ओर के जरिए भी वोट डलवा सकता है.
– ब्रिटेन में 15 घंटों तक वोटिंग प्रकिया जारी रहती है.
-वहां के राजा या शाही परिवार को वोटिंग का अधिकार नहीं है.
– प्रचार के लिए रैली नहीं, बल्कि घर-घर जाकर करते हैं कैपेंन
ब्रिटेन का राजनीतिक सिस्टम
भारत की तरह ब्रिटेन में भी संसद के 2 सदन हैं, लोअर हाउस को हाउस ऑफ कॉमन्स और ऊपर हाउस को हॉउस ऑफ लॉर्ड्स कहा जाता है. ब्रिटेन के नागरिक आम चुनाव में हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए सांसदों का चुनाव करते हैं. जिस भी पार्टी को 50% से ज्यादा सीटें मिलती है, वह सरकार बनाने का दावा पेश करती है. पार्टी के लीडर को देश का प्रधानमंत्री घोषित किया जाता है. बता दें हाउस ऑफ कॉमन्स में 650 सीटें हैं. चुनाव जीतने के 326 का जादुई आंकड़ा पार करना होगा. अगर किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो वे बाकी छोटे दलों के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना सकते हैं. वहीं हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्यों का चुनाव नहीं होता, इन्हें प्रधानमंत्री की सिफारिश पर नियुक्त किया जाता है. इसके सदस्यों की संख्या भी निर्धारित नहीं होती है. 20 जून 2024 तक ब्रिटेन के अपर हाउस में 784 सदस्य थे.
ये भी पढ़े- अब लोकसभा सांसद शपथ के बाद नहीं लगा सकेंगे नारे, स्पीकर ओम बिरला ने बदला नियम
कमेंट