ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने चुनाव में हार मानते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुनक ने बताया कि उन्होंने जीत हासिल करने वाली लेबर पार्टी और उनके नेता कीर स्टारमर को बधाई के लिए फोन किया.
सुनक ने कहा आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सभी पक्षों की सद्भावना के साथ सत्ता नए हाथों में चली जाएगी. सुनक ने कहा कि मैं कई अच्छे, मेहनती उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं, जो आज रात अपने अथक प्रयासों, अपने स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए, जिसका मुझे खेद है.
तो वहीं ब्रिटेन के आम चुनाव में ऐतिहासिक जीत से लेबर पार्टी गदगद है. लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने कुछ देर पहले एक्स हैंडल पर खुशी का इजहार करते हुए कहा-”बदलाव का काम आज से शुरू हो रहा है.” इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक ने आम चुनाव में अपनी हार मानते हुए उन्हें जीत के लिए बधाई दी.
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में शानदार वापसी करने जा रही है. लेबर पार्टी सरकार बनाने के लिए जरूरी 326 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पहले बयान में इस्तीफा देने की भी घोषणा की है. चुनाव परिणाम के अब तक के रुझानों में कीर स्टार्मर के नेतृत्व में लेबर पार्टी 1997 वाली बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. लेबर पार्टी अभी तक 352 सीटें जीत चुकी है. मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी 74 सीटें ही अभी तक जीत सकी है. ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री लेबर पार्टी के स्टार्मर का बनना तय है. स्टार्मर साल 2020 में जर्मी कोर्बिन की जगह लेबर पार्टी के नए नेता चुने गए थे.
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन संसदीय चुनाव: लेबर पार्टी को बढ़त, स्टार्मर का प्रधानमंत्री बनना तय, ऋषि सुनक ने इस्तीफे का किया ऐलान
ये भी पढ़ें- भारी बारिश के लिए हो जाएं तैयार, इन 20 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
कमेंट