प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉस्को पहुंच चुके हैं. पीएम यहां अपनी 2 दिवसीय यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साख रूस-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. ये आयोजन मंगलवार को होगा. इस आयोजन से पहले आज मोदी ने पुतिन से मुलाकात की.
इस दौरान दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को बताया कि इस चुनाव में 65 करोड़ लोगों ने मतदान किया है और पंडित नेहरू के बाद 60 साल में ऐसा पहली बार है जब कोई नेता तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बना है. पीएम ने कहा, “मैंने तीसरे कार्यकाल में तीन गुना अधिक मेहनत करने का निर्णय लिया है.” रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी से कहा, “आपका जीवन लोगों के लिए समर्पित है.”
#WATCH | Moscow: PM Modi meets Russian President Vladimir Putin at President's house. He will have a private meeting and dinner with Russian President Vladimir Putin shortly pic.twitter.com/rdFqlHvn2U
— ANI (@ANI) July 8, 2024
आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार 5 बजे पीएम मोदी मॉस्को पहुंचे. प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने मॉस्को ऐयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर राष्ट्रगान हुआ. पीएम मोदी रूसी राष्ट्रगान के लिए खड़े रहे. एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद वह जब होटल के सिए रवाना हुए तो भारतीय समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया. बच्चों ने तिरंगा के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उन्होंने कई लोगों से हाथ भी मिलाया और उनके स्वागत में मौजूद लोगों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. होटल पहुंचते ही प्रधानमंत्री के स्वागत में रूसी आर्टिस्ट ने हिंदी गानों पर डांस किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस पहुंचने के बाद अपडेट दिया है कि वह मॉस्को पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, “मॉस्को में लैंड किया. हमारे देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उत्सुक हूं, खासकर आपसी सहयोग के क्षेत्रों में. हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों से हमारे देशों के बीच मजबूत संबंधों से हमारा बहुत लाभ होगा.”
Landed in Moscow. Looking forward to further deepening the Special and Privileged Strategic Partnership between our nations, especially in futuristic areas of cooperation. Stronger ties between our nations will greatly benefit our people. pic.twitter.com/oUE1aC00EN
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2024
ये भी पढ़ें- France Election Result: फ्रांस में किसी भी दल को बहुमत नहीं, वामपंथी गठबंधन सबसे आगे, उलटा पड़ा मैक्रों का दांव
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxalite: सुकमा में दो महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कमेंट