इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑद द मंथ के लिए दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को चुना है. बुमराह ने हाल ही में हुए टी-20 क्रिकेट विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी और टूर्नामेंट में 15 विकेट भी झटके थे. बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरिज भी रहे हैं.
बता दें बुमराह के साथ जून महीने के लिए रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को भी नॉमिनेट किया गया था. लेकिन बुमराह ने इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ कर ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम कर लिया.
बुमराह ने क्या कहा?
ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर बुमराह ने कहा कि यूएसए और वेस्टइंडीज में बिताए कुछ यादगार हफ़्तों के बाद यह मेरे लिए एक विशेष सम्मान है. एक टीम के रूप में हमारे पास जश्न मनाने के लिए बहुत कुछ था, और मुझे इस व्यक्तिगत सम्मान को सूची में जोड़ने में खुशी हो रही है. बुमराह ने आगे कहा, मैं अपने कप्तान रोहित शर्मा और रहमानुल्लाह गुरबाज़ को उसी अवधि में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं, और मैं विजेता के रूप में चुने जाने पर विनम्र हूं.”
ये भी पढे़- PM Modi Russia Visit: भारतीय समुदाय को PM मोदी ने किया संबोधित, भारत और रूस की दोस्ती को बताया सदाबहार
कमेंट