लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसा हो गया. उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर क्षेत्र में गढ़ा गांव के पास आज सुबह 5:30 एक स्लीपर बस आगे चल रहे दूध टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में एक बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं करीब 20 लोग घायल बताए गए हैं. हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद लाशों का अंबार लग गया. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देखकर लोगों की रूह कांप गई. चीख-पुकार के बीच पुलिस को सूचना देकर आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. इस बीच पहुंची स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया.
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from the Lucknow-Agra Expressway in Unnao where a bus collided with a milk container in which 18 people lost their lives and 19 others were injured. pic.twitter.com/cf06cM6ehf
— ANI (@ANI) July 10, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Visuals from the Lucknow-Agra Expressway in Unnao where a bus collided with a milk container in which 18 people lost their lives and 19 others were injured. pic.twitter.com/abuFTDGh1M
— ANI (@ANI) July 10, 2024
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि बस बिहार से दिल्ली जा रही थी और बस में इसमें अधिकतर मजदूर सवार थे. बस में करीब 50 यात्री थे. संभव है चालक को झपकी लगने से हादसे हुआ हो. हताहत और घायलों के नाम-पते जुटाए जा रहे हैं. घायलों को बांगरमऊ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। एसडीएम नम्रता सिंह ने चिकित्सा केंद्र पहुंचकर घायलों से बातचीत की.
इस हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया. हाइवे के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. हालांकि, पुलिस और यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे कंक्रीट बोल्डरों को हटवा कर यातायात फिर से शुरू करा दिया है.
सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने दुर्घटना के मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. और घायलों के इलाज के लिए के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक घायलों का हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.
PMO ने मुआवजे का किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्नाव सड़क हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय ने दुर्घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रूपये की राशि देने और घायलों को 50 हजार रूपये की मदद देने का ऐलान किया है.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the mishap in Unnao. The injured would be given Rs. 50,000: PMO pic.twitter.com/01bEQ7iAq1
— ANI (@ANI) July 10, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज, 13 जुलाई को आएंगे नतीजे
ये भी पढ़े- जसप्रीत बुमराह को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड
कमेंट