पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन का दूसरी बार बयान सामने आया है. उन्होंने सुबह 6 बजे अमेरिका के नागरिकों को संबोधित किया. इस दौरीन बाइडेन ने फिर एक बार ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा की.
बाइडन ने दो टूक कहा कि अमेरिका में किसी भी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि ट्रंप को गोली छूकर निकली और वो ज्यादा घायल नहीं हैं. वहीं उन्होंने हमले के दौरान मारे गए एक आम नागरिक के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और उसे हीरो बताया. बाइडन ने कहा कि हमें अमेरिका में इस रास्ते पर नहीं चलना चाहिए. हम अपने पूरे इतिहास में पहले भी ऐसी कई घटनाओं को झेल चुके हैं, लेकिन अब ये सब बंद होना चाहिए.
बाइडन ने देशवासियों से राष्ट्रीय एकता मजबूत करने की बात कही. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि, मैं नागरिकों से संकट की इस घड़ी में एकजुट होने का आग्रह करता हूं. देश में राजनीतिक बयानबाजी को ‘शांत’ करने का समय आ गया है.
बाइडेन ने कहा, भले ही हम असहमत हों, हम दुश्मन नहीं हैं, हम पड़ोसी हैं, दोस्त हैं, सहकर्मी हैं, नागरिक हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम साथी अमेरिकी हैं.
बाइडेन ने कहा कि इस मामले की जांच अभी शुरुआती चरणों में है. हमें अभी इस घटना के मकसद की कोई जानकारी नहीं है. इसलिए इस घटना के मकसद को लेकर लोग अपनी थ्योरी न बनाएं. FBI और सीक्रेट सर्विस एजेंसियों को अपना काम करने दें.
बता दें पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली में को दौरान ट्रंप पर गोलीबारी की गई लेकिन गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई. जिससे ट्रंप बाल-बाल बच गए. हालांकि ट्रम्प की सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 साल के हमलावर को तुरंत ढेर कर दिया. उसकी पहचान थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के तौर पर हुई है. फायरिंग में एक आम नागरिक की भी मौत हुई है.
ये भी पढ़े- Wimbledon 2024 Final: कार्लोस अल्कारेज ने मारी बाजी, नोवाक जोकोविच को हराकर जीता चौथा ग्रैंड स्लैम
ये भी पढ़े- गोलीकांड के बाद GTB अस्पताल में हड़ताल पर डॉक्टर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग
कमेंट