मुंबई के ठाणे जिले में बड़ा रेल हादसा होने से टल गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह लोकमान्य तिलक- गोरखपुर एक्सप्रेस के एक कोच में ब्रेक बाइंडिंग के कारण पहियों के पास आग लग गई. हालांकि सूचना मिलते ही आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया. वहीं सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोरखपुर जाने वाली ट्रेन को सुबह करीब 6 बजकर 30 मिनट पर एस-आठ डिब्बे के ब्रेक जाम होने के कारण ठाकुर्ली स्टेशन के पास रोक दिया गया. ब्रेक जाम हो जाने के कारण अत्यधिक गर्मी के चलते आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि पहियों से धुआं निकलता देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना लोको पायलट को दी. मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह बेहद मामूली आग थी और दो अग्निशामक यंत्रों का उपयोग कर इसे तुरंत बुझा दिया गया. उन्होंने बताया कि 20 मिनट के भीतर ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, इससे पहले ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन एलटीटी से 26 मिनट देरी से सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर रवाना हुई थी.
बता दें कि ब्रेक बाइंडिंग प्रक्रिया में ट्रेन के ब्रेक पहियों से जाम हो जाते हैं। इससे भारी धुआं निकलता है, जिससे कभी-कभी अधिक गर्मी के कारण आग लग जाती है.
ये भी पढ़े- ट्रंप पर हमले के बाद बाइडेन का दूसरी बार आया बयान, नागरिकों से की ये अपील
ये भी पढ़े- Wimbledon 2024 Final: कार्लोस अल्कारेज ने मारी बाजी, नोवाक जोकोविच को हराकर जीता चौथा ग्रैंड स्लैम
कमेंट