भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सिरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को राजधानी हरारे में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 42 रनों से जिम्बाब्वे की टीम कड़ी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने 4-1 के अंतर से सिरीज अपने नाम कर ली. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने ये सिरीज जीती है.
भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे को 168 रनों का टारगेट दिया. वहीं टीम इंडिया के आंकड़े का पीछे करते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों 18.3 ओवर में 125 रन ही बना सके. भारतीय गेंदबाजों की तूफानी गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे के बेट्समैन टिक न सके. भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने महज 22 रन लेकर 4 विकेट झटके, शिवम दुबे 2, तुषार पांडे, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुदर ने 1-1 विकेट लिया.
बल्लेबाजों की बात करें तो संजू सैमसन और रियान पराग ने 56 गेंदों पर 65 रनों की अहम पार्टनरशिप की. संजू ने 45 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 1 चौका लगाया. जबकि रियान ने 22 रन बनाए. आखिर में शिवम दुबे ने 12 गेंदों पर 22 रन जड़े.
जिम्बाब्वे ने गंवाईं सिरीज
जिम्बाब्वे के लिए डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि तदीवानाशे मारुमनी और फराज अकरम ने बराबर 27 रन बनाए. वहीं ब्लेसिंग मुजारबानी ने 2 विकेट झटके. कप्तान सिकंदर रजा, रिचर्ड नगारवा और ब्रेंडन मावुता को 1-1 विकेट लिए.
शुभमन गिल ने टीम में किए बदलाव
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में 2 बदलाव हुए. कप्तान गिल ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और रियान पराग को एंट्री दी. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और खलील अहमद को मैदान के बाहर रखा.
ये भी पढ़े- मुंबई के पास गोरखपुर एक्सप्रेस में लगी आग, बड़ा हादसा टला, यात्रियों में मचा हड़कंप
ये भी पढ़े- ट्रंप पर हमले के बाद बाइडेन का दूसरी बार आया बयान, नागरिकों से की ये अपील
कमेंट