Kalindi Exp News: प्रयागराज से भवानी की तरफ जा रही कालिंदी एक्सप्रेस कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रखे LPG सिलेंडर से टकरा गई. दरअसल, ट्रेन की टक्कर एलपीजी सिलेंडर से अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर हुई. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस रविवार आठ सितंबर को अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच रेलवे ट्रैक पर भरे रखे LPG सिलेंडर से टकरा गई.
लोको पायलट की और बताया गया कि, उसे ट्रेन में कोई संदिग्ध चीज दिखी जिसके बाद उसने ब्रेक मारा. लेकिन उसके बाद भी ट्रेन की उस चीज से टक्कर हो गई. ट्रेन टकराने के बाद बहुत तेज आवाज आई. इसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोककर बाकी लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं इस घटना की जांच करने के लिए पुलिस ने पांच टीमें बनाई है. इसके अतिरिक्त इस मामले में दो हिस्ट्रीशीटरों को भी हिरासत में लिया गया है.
बीजेपी सांसद ने क्या कहा?
पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि आखिर वो कौन लोग थे जिन्होंने रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा. कहीं ये काम जमात या बाहर से आए लोगों ने तो नहीं किया. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. मिठाई के डिब्बे में मिले पेट्रोल और बरामद किए गए बारूद और जहां से माचिस मिली है, उसकी भी जांच चल रही है. इसकी जांच के लिए ADCP एलआईयू ने भी एक टीम लगाई है. इस पुरे मामले में कानपुर देहात से बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले की भी प्रतिक्रिया आई है. सांसद ने कहा कि आरजक तत्व जिस तरह से लगातार इंडियन रेलवे को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं, वो ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा के गंभीर विषय है.
सांसद ने कहा, “अब फिर रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर रेल दुर्घटना करवाने की कोशिश की गई है. वंदे भारत पर पत्थरबाजी के मामले लगातार सामने आते ही रहते हैं. मैं जनता को पूरा विश्वास दिलाना चाहता हूं की सुरक्षा एजेंसी और पुलिस लगातार इसपर नजर बनाए हुए है और ऐसे देश विरोधी अराजक तत्वों के खिलाफ हमारी सरकार सख्त से सख्त एक्शन लेगी.”
ये भी पढ़ें: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव… विरोध में उतरे हिन्दू संगठन, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार
कमेंट