लेबनान में हिजबुल्ला सदस्यों के पेजरों में ब्लास्ट में उसके कई लड़ाकों की मौत हो गई. वहीं घायलों की संख्या करीब चार हजार बताई जा रही है. लेबनान ने आरोप लगाया है कि ये ब्लास्ट इजराइल ने करवाया है. वहीं हिजबुल्ला ने बदले की धमकी दी है. इस धमकी के बाद इजरायल अलर्ट पर है. इजरायल ने लेबनान से सटे बॉर्डर पर बीस हजार सैनिकों की तैनाती भी की है.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग के बीच आज सुबह मुलाकात हुई. ये दोनों सुरक्षा ब्रीफिंग के लिए मिले. इसके अलावा इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल हर्ज़ी हलेवी ने भी वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ मीटिंग करके रक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ-साथ नागरिकों को भी हिदायत दी गई है कि वो सतर्कता बरतें. हालांकि इजरायली सेना ने लेबनान ने पेजर ब्लास्ट पर सावालों का जवाब देने से मना कर दिया.
इजारयली सेना (IDF)की 98वीं बटालियान उत्तरी इजरायल में तैनात की जाएगी. हिजब्बुल्ला से बढ़ते तनाव के बीच इजरायल सरकार ने ये फैसला किया है. गौरतलब है कि लेबनान में बीते कल हुए पेजर ब्लास्ट में 12 लोग मारे गए. इनमें 10 हिज्बुल्लाह के लडाके शामिल हैं. वहीं करीब 4000 से ज्यादा लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मुख्य टारगेट बेरूत रहा. बेरूत के दाहिया, बेक्का, नाबातिया, बिन्त जबैल, दक्षिणी बेरूत और दक्षिणी लेबनान के इलाके टारगेट पर रहे. सीरिया के कई इलाकों में भी करीब 100 धमाकों से हड़कंप मचा है.
ये भी पढ़ें: चंद्रयान-4 और शुक्र मिशन लॉन्च करेगा भारत, स्पेस स्टेशन को भी केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी
कमेंट