Iran coal mine blast: पूर्वी ईरान की एक कोयला खदान में शनिवार देर रात हुए विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. पूर्वी ईरान में स्थित इस कोयला खदान ब्लास्ट होने का कारण मीथेन गैस लीक होना होना बताया जा रहा है. धमाका इतना तेज था कि इसकी गूंज काफी दूर तक लोगों को सुनाई पड़ी.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ब्लास्ट ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 540 किलोमीटर दूर तबास में स्थित कोयला खदान में हुआ. ब्लास्ट वाली जगह पर प्रशासन ने इमरजेंसी और रेस्क्यू टीमें भेजी हैं. रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव के काम में लगी हुई है. कहा जा रहा है कि जिस समय ब्लास्ट हुआ उस वक्त खदान में 70 लोग काम कर रहे थे. अभी भी खदान में 24 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
प्रांत के गवर्नर मोहम्मद जावेद ने जानकारी दी कि इस ब्लास्ट में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं ईरान के हाल में चुने गए नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि जो लोग खदान में फंसे है उनको बचाने और उनके परिवारों की मदद के लिए सभी प्रयास करने का आदेश दिया है. घटना की जांच शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि इस ब्लास्ट के पीछे के दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा.
बता दें कि हाल ही में लेबनान में पेजर, वॉकी-टॉकी में विस्फोट हुए थे, जिसमें कई लोग काफी बुरी तरह से घायल हुए थे. इन हमलों में अब तक कुल 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: ‘370 वापस नहीं होगा…गोली का जवाब गोले से देंगे’, नौसेरा में गरजे अमित शाह
कमेंट