Isreal Hezbollah War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की तरह हिजबुल्लाह को भी मिटा देने की कसम खा ली है. न्यूयॉर्क पहुंचे बेंजामिन नेतन्याहू ने घोषणा कर दी कि जब तक लेबनान से हिज्बुल्लाह रॉकेट हमले बंद नहीं कर देता तब तक युद्ध जारी रहेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को इजरायल के ताजा अटैक में हिजबुल्लाह के सीनियर कंमाडर की मौत हो गई, जिसके बाद हिजबुल्लाह ने इजरायली सीमा पर दर्जनों रॉकेट हमले किए.
उल्लेखनीय है कि इजरायल और लेबनान की जंग की शुरुआत में ही सामावर्ती क्षेत्रों के लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है. बता दें कि इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी जंग को रुकवाने की कोशिश अमेरिका और योरूपीय देश लगातार कर रहे हैं. हाल ही में फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने फ्रांस और अमेरिका द्वारा इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी जंग को रुकवाने की कोशिशों की बात संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा थी.
सुरक्षा परिषद की इमरजेंसी बैठक में बैरोट ने कहा कि हमने अपने अमेरिकी भागिदारों से बात करके 21 दिनों के अस्थाई युद्धविराम मंच पर काम किया है. इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र में इजरायल डैनी डैनन का भी बयान सामने आया. उन्होंने बुधवार को कहा कि इस मसले के कुटनीतिक हल को वो पंसद करेंगे. लेकिन अगर कुटनीतिक हल नहीं निकलता तो वो अपने साधनों का उपयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले मोदी सराकर का मजदूरों को बड़ा गिफ्ट, बढ़ाई गई न्यूनतम मजदूरी
कमेंट