इजरायल पर करीब पिछले एक साल से उसके आस-पास के देश हमला कर रहे हैं. इजरायल पर हमला करने वालों में फिलीस्तीनी संगठन हमास, ईरान समर्थित लेबनान में सक्रीय संगठन हिजबुल्ला, यमन के हूती विद्रोहियों के साथ-साथ सीरिया और इराक में जो ईरान समर्थित मिलिशिया हैं वो शामिल हैं. इजरायल पर ये सभी हमला कर रहे हैं, लेकिन इजरायल भी इन सभी का जमकर मुकाबला कर रहा है और सबको जवाब दे रहा है.
हालांकि इन सबके बीच ईरान अभी इजरायल के लिए एक खतरे के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, इस वॉर की शुरुआत सात अक्टूबर 2023 को हमास के इजरायल में घुसकर नरसंहार करने के साथ हुई थी. उसके बाद तो इजरायल हमास पर कहर बनकर टूटा. उसने गाजा को बारूद का ढेर बना दिया. इजरायल इतने पर ही नहीं रुका. हमास की कमर तोड़ने के बाद इजरायल ने उसके सहयोगियों को निशाना बनाना शुरू किया.
उसने लेबनान में हिज्बुल्ला के लड़ाकों पर हमला किया. इजरायल के हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत हो गई. हफ्तेभर से लेबनान में खौफ का माहौल है. वहीं अब इजरायली रक्षाबलों ने हूती विद्रोंहियों पर बम गिराए हैं. इजरायल ने हमास के आखिरी लड़ाके को खत्म करने की घोषणा की है. वहीं अब हमास का साथ देने वाले लेबनान, हूती जैसे संगठन इजरायल का अगला निशाना बन गए हैं.
इस समय वेस्ट एशिया भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है. आने वाले समय में इस क्षेत्र में संघर्ष और तेज हो सकता है. अमेरिका भी इजरायल की सहायता को आगे आ गया है. उसने इजरायल की सहायता करने की घोषणा की है. फिलहाल वेस्ट एशिया में काफी तनाव है, जिसने एक सवाल को भी जन्म दे दिया है कि क्या ऐसे हालात बन गए हैं कि एक और गल्फ वॉर हो सकता है.
जानकार मानते हैं कि इजरायल और ईरान का ये तनाव है. अगर ईरान के समर्थित गुटों के जरिए ये तनाव बड़े संघर्ष की ओर बढ़ता है, तो ये एक व्यापक युद्ध क्षेत्र में बदल सकता है. ईरान और इजरायल के बीच अगर युद्ध शुरू हो जाता है, तो उसका असर इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल पर भी पड़ेगा. वहीं यदि संघर्ष और बढ़ता है तो वैश्विक आर्थिक अस्थिरता भी बढ़ सकती है, जिससे गल्फ वॉर की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. हालांकि ये कहना मुश्किल है कि ऐसा होगा.
बता दें , दो महीने पहले ही ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई थी. आरोप है कि ये हमला इजरायल ने किया. इस हमले के बाद ईरान में रोष देखा जा रहा है. ईरान ने इसका बदला लेने की कसम खाई है.
ये भी पढ़ें:Ghar Wapasi: छत्तीसगढ़ में 22 परिवारों के 100 लोगों ने की सनातन में वापसी
कमेंट