इजरायली रक्षाबलों के एक हमले में गुरुवार को फिलिस्तीनी संगठन हमास के तीन वरिष्ठ नेता मार गए हैं. ये दावा इजरायली डिफेंस फोर्स की ओर से किया गया है. ऑपरेशन की डिटेल देते हुए आईडीएफ की ओर से कहा गया कि नॉर्थ गाजा के एक अंडरग्राउंड कपांउंड, (जिसका उपयोग हमास की ओर से कंमाड और कंट्रोल सेंटर के रूप में किया जाता था.) में हमला किया गया.
आईडीएफ ने कहा कि इस हमले में रावी मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडरों, समेह सिराज और समेह औदेह मारे गए. इजरायली सेना ने कहा कि नॉर्थ गाजा का भारी सुरक्षा वाला यही अंडरग्राउंड कंपाउंड तीनों कमांडरों का शरणस्थल बना हुआ था. हालांकि इजरायली सेना के इस दावे पर हमास की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है.
आईडीएफ ने अपनी एक एक्स पोस्ट में कहा कि करीब 3 महीने पहले, गाजा में आईडीएफ और आईएसए के संयुक्त अटैक में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के राजनीतिक ब्यूरो और हमास की श्रम समिति में सुरक्षा विभाग संभालने वाले समेह अल-सिराज और हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर सामी औदेह को मार गिराया गया. IAF लड़ाकू विमानों ने आतंकवादियों पर तब हमला किया और उन्हें मार गिराया जब वे उत्तरी गाजा में एक मजबूत और सुसज्जित भूमिगत परिसर में छिपे हुए थे.
Approximately 3 months ago, in a joint IDF and ISA strike in Gaza, the following terrorists were eliminated:
🔴Rawhi Mushtaha, the Head of the Hamas government in Gaza
🔴Sameh al-Siraj, who held the security portfolio on Hamas' political bureau and Hamas' Labor Committee
🔴Sami… pic.twitter.com/6xpH6tOOot— Israel Defense Forces (@IDF) October 3, 2024
आईडीएफ ने आगे कहा, ‘यह परिसर हमास कमांड और नियंत्रण केंद्र के रूप में कार्य करता था और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लंबे समय तक इसके अंदर रहने में सक्षम बनाता था. आईडीएफ 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों का पीछा करता रहेगा और इजरायल को धमकी देने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
कहा जाता है मु हमास के एक टॉप नेता याह्या सिनवार का रावी मुश्तहा करीबी सहयोगी था. उसने ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर जो हमला किया गया उसकी साजिश रचने में सहायता की थी. हमास के इस हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: Navratri: देश में त्योहारी सीजन में 50 हजार करोड़ के पार जाएगा व्यापार, CAIT ने जताई संभावना
कमेंट