इजरायल और हमास की जंग को शुरू हुए एक साल हो गया. पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के लड़ाके इजरायल में घुसे और 1200 लोगों की हत्या कर दी. साथ ही 250 लोगों का बंधक बना लिया. इसे हमास की ओर एलान-ए जंग माना गया, जिसका इजरायल ने मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही इजरायल ने हमास का खात्मा नहीं होने तक लड़ाई जारी रखने की कसम खाई. इस जंग में अब तक 42 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
इजरायल ने इस जंग में हजारों हमास लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है. उसने गाजा में हमास के सुरंगों के नेटवर्क को खत्म करने का दावा भी किया है. इजरायल और हमास के बीच की जंग की आग ईरान, लेबनान, यमन, इराक और सीरिया तक फैल चुकी है. इजरायली सेना लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन जारी रखा हुआ है. ईरान और इजरायल के बीच तनाव भी चरम पर पहुंच चुका है. ईरान इजरायल पर मिसाइल अटैक कर चुका है.
इजरायली सेना ने बताया कि एक साल में गाजा पट्टी में हमास के 40 हजार से अधिक ठिकानों पर बमबारी की. हमास की 4,700 सुरंगों और 1,000 रॉकेट लॉन्चर साइट को तबाह कर दिया गया. युद्ध की शुरुआत के बाद गाजा की ओर से 13, 200, लेबनान से 12,400, ईरान से 400, यमन से 180 और 60 रॉकेट सीरिया की ओर से इजरायल पर दागे गए हैं. इस जंग में एक साल में गाजा पट्टी में 42,000 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.
इजरायली सेना की ओर से कहा गया कि लेबनान में 800 आतंकी मारे जा चुके हैं. यहीं नहीं 6 हजार से ज्यादा जमीनी ठिकाने तबाह कर दिए गए. एक साल में इजरायल ने वेस्ट बैंक और जॉर्डन घाटी से 5 हजार से ज्यादा संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: R.G. Kar Case: ‘संजय रॉय ही मुख्य आरोपी’, आरजी कर केस में CBI ने दाखिल किया आरोपपत्र
कमेंट