पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में शुक्रवार सुबह एक कोयला खदान पर हथियारबंद लोगों के हमले में कम से कम 20 खनिक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने ये जानकारी दी. हमले में क्वेटा के पूर्व में स्थित डुकी इलाके में जुनैद कोल कंपनी की खदानों को निशाना बनाया गया.
शहर के स्टेशन हाउस अधिकारी हुमायूं खान के अनुसार, “हथियारबंद लोगों के एक समूह ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए तड़के डुकी इलाके में जुनैद कोल कंपनी की खदानों पर हमला किया.” उन्होंने आगे बताया कि हमलावरों ने हमले के दौरान रॉकेट और ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. वहीं डुकी के जिला अस्पताल के एक डॉक्टर जौहर खान शादिज़ई ने कहा कि हमें अब तक डुकी अस्पताल में 20 शव और छह घायल मिले हैं.
सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच चल रही है. हमले के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है. यही नहीं इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी भी किसी ने नहीं ली है. इस वह इलाका है जहां बड़ी संख्या में अलगाववादी नेता रहते हैं और खुद की आजादी की मांग करते हैं.
ये भी पढ़ें: दुबई में हिरासत में ले लिया महादेव बेटिंग ऐप का मालिक, जल्द लाया जा सकता है भारत
कमेंट