Cyber Attack In Iran: मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच, ईरान पर शनिवार को भारी साइबर हमले हुए, जिससे सरकार की लगभग सभी तीन शाखाएं बाधित हो गईं. ईरान की परमाणु सुविधाओं को भी निशाना बनाया गया. यह हमला तब हुआ जब इज़राइल ने 1 अक्टूबर को ईरान की 200 मिसाइलों की बमबारी का कड़ा जवाब देने की कसम खाई थी, क्योंकि गाजा संघर्ष के बीच पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है जो अब लेबनान तक फैल गया है.
ईरान की सुप्रीम काउंसिल ऑफ साइबरस्पेस के पूर्व सचिव फिरोजाबादी के हवाले से कहा गया, “ईरान सरकार की लगभग सभी तीन शाखाएं – न्यायपालिका, विधायिका और कार्यकारी शाखा भारी साइबर हमलों की चपेट में आ गई हैं और उनकी जानकारी चोरी हो गई है. यही नहीं हमारी परमाणु सुविधाओं के साथ-साथ ईंधन वितरण, नगरपालिका नेटवर्क, परिवहन नेटवर्क, बंदरगाह और इसी तरह के क्षेत्रों जैसे नेटवर्क को भी साइबर हमलों द्वारा लक्षित किया गया है. ये घटनाएं देश भर में फैली कई क्षेत्रों का एक छोटा सा हिस्सा मात्र हैं.”
बता दें कि इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इस सप्ताह वादा किया था कि उनके देश की प्रतिक्रिया “घातक, सटीक और आश्चर्यजनक” होगी. वहीं गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक संबोधन में, संयुक्त राष्ट्र में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि, अमीर सईद इरावानी ने कहा कि इस्लामिक गणराज्य अपने महत्वपूर्ण हितों और सुरक्षा को लक्षित करने वाले किसी भी आक्रामकता के खिलाफ अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है.
ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग में सुकना कैंट में राजनाथ सिंह ने की शस्त्र पूजा, बोले- ‘जरूरत पड़ने पर इन्हें पूरी ताकत से…’
कमेंट